Top Mahakal Mahadev Attitude Status in Hindi 2023





महाकाल तेरी कृपा रही तो एक दिन अपना भी मुकाम होगा !!
70 लाख की Audi कार होगी और FRONT शीशे पे महाकाल तेरा नाम होगा.



महादेव ने मुझ से पुछा
“तुझे जीने के लीए क्या दूँ श्वास या याद
मेने कहां श्वास श्वास में आपकी याद”
हर हर महादेव 



 मत कर इतना गरूर अपने आप पर,
पता नहीं महाकाल ने तेरे जैसे कितने बना कर मिटा दिए..!
 जय महाकाल






किसी ने क्या खूब कहा है
उज्जैन के दरबार में डमरू वाला बैठा है
एक दफा तो मांग के देख
दिल खोल के वो देता है



जैसे हनुमानजी के सीने में तुमको सियापति श्री राम मिलेंगे
सीना चीर के देखो मेरा तुमको बाबा महाकाल मिलेंगे।




झुकता नही शिव भक्त किसी के आगे,
 वो काल भी क्या करेगा महाकाल के आगे।








निराश नहीं करते बस एक बार सचे मन से भोले शंकर से फ़रियाद करो !!
जय भोले जय भंडारी तेरी है महिमा न्यारी !!




शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया;
मिले आपको वो सब अपनी ज़िन्दगी में,
जो कभी किसी ने भी न पाया!




यह कलयुग है
यहाँ ताज अच्छाई को नही
बुराई को मिलता है,
लेकिन हम तो बाबा महाकाल के दीवाने है ,
ताज के नही रुद्राक्ष के दीवाने है.








ताकत के साथ नेक इरादे भी रख
क्योंकि याद कर
महाशिवभक्त रावण भी हार गया था ?
Har Har Mahadev




जहाँ पर आकर लोगों की नवाबी ख़त्म हो जाती है,
बस वहीं से महाकाल के दीवानों की बादशाही शुरू होती है..!





चल रहा हूँ धुप में तो महाकाल तेरी छाया है
शरण तेरी सच्ची बाबा बाकि सब मोह माया है
ॐ जय श्री महाकाल







हिन्दूगिरी के बादशाह हैं हम तलवार हमारी रानी हैं
दादागिरी तो करते ही हैं, बाकी महाकाल की मेहरबानी हैं।




वह अकेले ही पुरी दुनिया में मुर्दे कि भस्म से नहाते हैं,
ऐसे ही नहीं वो कालो के काल महाकाल कहलाते हैं।




भक्ति में है शक्ति बंधू,
शक्ति में संसार है,
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा
उन शिव जी का आज त्यौहार है
सावन के सोमवार की बधाई








ना पूछो मुझसे मेरी  पहचान,
मैं तो भस्मधारी हूँ,
भस्म से होता जिनका श्रृंगार,
मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ.




महाकाल आपसे छुप जाए मेरी तकलीफ ऐसी कोई  बात नही,
तेरी भक्ति से ही पहचान है मेरी वरना मेरी कोई औकात नही !!




कृपा जिनकी मेरे ऊपर तेवर भी उन्हीं का वरदान है
शान से जीना सिखाया जिसने “महाँकाल” उनका नाम है!








 माया को चाहने वाला
बिखर जाता है,
और मेरे महाकाल को चाहने वाला
निखर जाता है...!




लोग कहते हैं किसके दम पे उछलता हैं तू इतना,
मैंने भी कह दिया जिनकी चिलम के,
हुक्के की दम पर चल रही ये दुनिया हैं,
उन्हीं महाकाल के दम पे उछलता ये बंदा हैं।




हमारी तड़प की तो बात ही
छोड़ो साहब
सुना है नीलकंठ वाले के दीदार को तो पूरी दुनिया तरसती है
भोले का दीवाना








भोले के दरबार में, दुनिया बदल जाती है,
रहमत से हाथ की, लकीर बदल जाती है,
लेता है जो भी दिल से महादेव का नाम,
एक पल में उसकी तकदीर बदल जाती है..!




हालात के साथ वो बदलते है
जो कमजोर होते है
हम तो महाकाल के लाडले है
हालत ही बदल कर रख देते है




ना महीनों की गिनती, ना सालों का हिसाब हैं,
मोहब्बत आज भी महाकाल से बेइंतहा बेहिसाब हैं।
जय श्री महाकाल







एक पुष्प
एक बेलपत्र
एक लोटा जल की धार
कर दे सबका उद्धार
सावन माह की शुभकामनाएं



शिव की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है;
जो भी जाता है भोले के द्वार,
कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है!




कैसे कह दूँ कि मेरी,
हर दुआ बेअसर हो गई,
मैं जब जब भी रोया,
मेरे भोलेनाथ को खबर हो गई .







किसी ने मुझसे कहा !!
इतने खुबसुरत नही हो तुम!!
मैने कहा महाकाल के भक्त.
खूंखार ही अच्छे लगते है….




पैसा नही है मेरी जेब मे सिर्फ
महाकाल की तस्वीर है।
सुबह शाम उसे देखता हूँ
क्योंकि वो ही मेरी तकदीर है।।




    लाऊ कहाँ से वो शंख
जो भोले को सुनाई दे
सुबह सवेरे लोग निहारे अपनी सूरत
मुझे तो बस महादेव ही दिखाई दे







Best Hosting Plan Hostinger




5 Comments

Please do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box

Previous Post Next Post