खुल चूका है नेत्र तीसरा
शिव शम्भू त्रिकाल का,
इस कलयुग में वो ही बचेगा
जो भक्त होगा महाकाल का.
जो समय की चाल हैं, अपने भक्तों की ढाल हैं,
पल में बदल दे सृष्टि को, वो महाकाल हैं।
जो अमृत पीते हैं उन्हें देव कहते हैं,
और जो विष पीते हैं उन्हें देवों के देव
“महादेव” कहते हैं
अकाल मौत वो मरे,
जो काम करे चंडाल का..!
काल भी उसका क्या बिगाड़े,
जो भकत हो महाकाल का.
मैं कल नहीं मैं काल हूँ, वैकुण्ठ या पाताल नहीं,
मैं मोक्ष का भी सार हूँ, मैं पवित्र रोष हूँ, मैं ही तो अघोर हूँ, मैं शिव हूँ।
तन की जाने, मन की जाने, जाने चित की चोरी
उस महाकाल से क्या छिपावे जिसके हाथ है सब की डोरी
जय श्री महाकाल
नजर पड़ी महाकाल की मुझ पर,
तब जाके ये संसार मिला..!
बड़ा ही भाग्यशाली हूं
मैं जो महादेव का प्यार मिला..!! जय महाकाल.
जब तेरे कर्मो में सुधार जोगा,
तब महाकाल को तुझसे प्यार होगा
##जय महाकाल##
आँधी तूफानो से वो डरते है जिनके
मन मे प्राण बसते है|
मौत देखकर भी जो हँसते है बस
उन्ही के मन मे महाकाल बसते है|
##जय श्री महाकाल##
क्या करूँगा मैं अमीर बन कर,
मेरा महाकाल तो फकीरो का दीवाना है..!
शिव शम्भो
चलो! आज हम "Hug Day" मनाते हैं..
अपने महाकाल को अपने सीने से लगाते हैं!!
#जय महाकाल#
तुम रिझाना अपनी प्रेमिका को, हम भोलेनाथ को रिझाएंगे,
तुम मनाना वेलेंटाइन डे, हम तो शिवरात्रि मनायेंगे।
!!जय-जय भोलेनाथ !!
कौन कहता है भारत में Fogg चल रहा है ?
यहाँ तो सिर्फ महाकाल के भक्तो का खौफ- चल रहा है.
दुःख की घड़ी उसे डरा नही सकती,
कोई ताकत उसे हरा नही सकती,
और जिस पर हो जाये तेरी मेहर मेरे #महादेव
फिर ये दुनिया उसे मिटा नही सकती..! जय महाकाल
कबूल मेरी भी विनती होनी चाहिये
तुझे चाहने वाले पागलो में हमारी भी गिनती होनी चाहिये
जिनके रोम-रोम में शिव है, वहीं विष पिया करते हैं,
जमाना उन्हें क्या जलायेंगा, जो श्रृंगार ही अंगार से करते है ।
Har Har Mahadev
गले में माला
दिल में शिवाला
बिंदास रहता है
महादेव की भक्ति करने वाला।
जय श्री #Mahadev
गांजे मे गंगा बसी, चीलम में चार धाम,
कंकर मे शंकर बसे, और जग में महाकाल!!
किसी ने मुझसे कहा इतने खूबसूरत नहीं हो
मैंने कहा महाकाल के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते हैं
कैसे कह दूँ कि मेरी, हर दुआ बेअसर हो गई,
मैं जब- जब भी रोया, मेरे भोलेनाथ को खबर हो गई।
माया को चाह ने वाला बिखर जाता हैं।
ओर महाकाल को चाह ने वाला निखर जाता हैं।
हर हर महादेव
ना मैं उच नीच में रहूँ ना ही जात पात में रहूँ,
महाकाल आप मेरे दिल में रहे, और मैं औक़ात में रहूँ।
जब मुझे यकीन है के महादेव मेरे साथ है
तो इस से कोई फर्क नहीं पड़ता के कौन कौन मेरे खिलाफ है
हर हर महादेव।
दुनिया पर किया गया भरोसा तो टूट सकता है,
लेकिन दुनिया के मालिक महाकाल पर किया गया भरोसा कभी नहीं टूटता है..!
मैनें तेरा नाम लेके ही
सारे काम किये है महादेव
और लोग समजतें है
की बन्दा किस्मत वाला है
चीलम और चरस के नाम से मत कर बदनाम ऐ दोस्त!
महादेव को इतिहास उठा के देख ले महाकाल
ने जहर पिया था गांजा चरस नहीं।।।
\\जय महांकाल\\
ना किसी के तलवार की धार पर,
ना किसी की गोलियों के बौछार पर,
अपना सर झुकता है सिर्फ महादेव के आशीर्वाद पर..!!
!!हर-हर महादेव!!
मौत का नाम काल है अमर तो सिर्फ महाकाल है
मरने के बाद सारे कंकाल है
चिटा भस्म धारण करते त्रिकाल है
दिखावे की मोहब्बत से दूर
रहता हूँ मैं इसलिए महाकाल
के नशे मे चूर रहता हूँ मैं !!
?हर हर महादेव?
इश्क मे पागल छोरे-छोरिया
वेलेनटाइन डे के गुलाब बिन रहै है,
हम तो बाबा महाकाल के दिवाने है
शिवरात्री के दिन गिन रहे है
##ॐ नमः शिवाय##
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box